December 3, 2024

आईजीएमसी सिक्योरटी गार्ड ने दिखाई ईमानदारी, पैसो से भरा पर्स महिला को लौटाया।

शिमला।आईजीएमसी में इलाज करवाने आई बुजुर्ग महिला का पैसों से भरा पर्स लौटाकर एक महिला सिक्योरिटी गार्ड ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल, ठियोग की रहने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला मस्ती देवी इलाज करवाने के लिए आईजीएमसी आई थी। वीरवार को उनका पर्स कहीं गुम हो गया। यहां पर सिक्योरिटी में तैनात पूजा भारती को उनका ये पर्स मिला। उन्होंने लाउड स्पीकर से अनाउंस कर ये पर्स बुजुर्ग महिला को वापस किया। गौर रहे कि जहां कुछ महिला सिक्योरिटी गार्ड लोगों के साथ बदसलूकी करती हैं, वहीं इस तरह से सिक्योरिटी में तैनात पूजा भारती ने ईमानदारी का परिचय दिया है।

गौरतलब है कि आईजीएमसी शिमला में लोगों की गाढ़ी कमाई पर शातिर डाका डाल रहे है और मरीज यहां ठगे जा रहे है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को भी सामने आया है, जहां पर जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के माहौरी गांव की 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला मस्ती देवी के जेब से पैसों से भरा पर्स चोरी हो गया। पर्स न पाकर महिला काफी परेशान हुई। बाद में सुरक्षा कर्मियों सहित लोगों ने पर्स की खोजबीन की तो पर्स सीढिय़ों के साथ ही पाया गया। पर्स बुजुर्ग महिला को लौटाया गया और जब उसमें उसने अपने पैसे देखे तब उसकी जान में जान आई।

About Author