शिमला।तेरी जुदाई गाना साेशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल
पहाड़ी एलबम तेरी जुदाई इन दिनाें साेशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। पहाड़ी गायक विकेश चाैहान द्वारा इस गाने काे स्वर दिया गया है। युवा गायक विकेश चाैहान का कहना है कि वे अपनी पहाड़ी संस्कृति काे जीवित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शाैकिया ताैर पर वे पहाड़ी गायक बने हैं, एेसे में देव संस्कृति काे बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। तेरी जुदाई गाने काे लाेग खूब पसंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि चार्ली शर्मा ने भी उनका सहयाेग दिया है। गाैर रहे कि विकेश चाैहान देवठी बलसन के रहने वाले हैं।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार