शिमला। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व राजधानी में धूमधाम से मनाया गया राजधानी के उपनगर न्यू शिमला में स्थित लिटल जिनियस प्ले स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान कृष्ण के रूप में शानदार प्रस्तुति दी नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को अभिभावकों ने बड़े चाव के साथ देखा स्कूल की प्रिंसिपल हिना जोशी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को भगवान कृष्ण के बारे में जानकारी दी गई और कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताया गया उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में धर्म के प्रति आस्था का संस्कार भी पढ़ाई के साथ रहे इस प्रयास के साथ स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया उनका कहना था कि जन्माष्टमी के कार्यक्रम को लेकर छोटे बच्चे बड़े उत्साहित थे और छोटे बच्चों ने खुशी के साथ जन्माष्टमी का कार्यक्रम को आयोजित किया उन्होंने कहा कि समय समय पर स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे बच्चों में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी भी मिलती रहे
माना जाता है कि श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में रात 12 बजे हुआ था।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार