शिमला राजधानी शिमला में में पंजाब नेशनल बैंक की एक ब्रांच में चोरी का प्रयास हुआ है। सुभाष चंद नेगी पुत्र टीसी वरिष्ठ प्रबंधक सुरक्षा अंचल कार्यालय पीएनबी शिमला ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि बीती सोमवार आधी रात को उसे फायर अलार्म की कॉल आई, लेकिन फोन साइलेंट मोड में होने के कारण वह कॉल को रिसीव नहीं कर पाया। सुबह 5.15 बजे बैंक के चपरासी को फोन किया और उसे फायर अलार्म के बारे में बताया, लेकिन उसने कहा कि कार्यालय में आग नहीं लगी। कुछ देर बाद चपरासी ने फिर फोन किया और बताया कि ऑडिट ऑफिस का शीशा टूटा हुआ है और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी हुआ है। इसके अलावा और भी चोरी का प्रयास हुआ है, लेकिन दूसरे दस्तावेज पूरी तरह से सुरक्षित है। शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस को बताया गया कि बैंक में पूरी सुरक्षा व्यवस्था होती है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ अज्ञात लोगों ने इसमें चोरी करने की कोशिश की है। लोअर और मालरोड पर पीएनबी बैंक की शाखा में इस तरह के चोरी के प्रयास से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि, यहां हर समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है और दिन और रात गश्त होती है। ऐसे में अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
एफआईआर नंबर 109/22 और IPC की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल लक्ष्मी मामले की जांच कर रही है।
पीएनबी बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुराया

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार