शिमला। जिले में नशे करोबार तेजी से फैलता जा रहा है
आए दिन लोग इसकी गिरफ्त फंसते जा रहे हैं नशे के जाल में अब महिलाएं भी शामिल हो गई है और धड़ल्ले से तस्करी कर रही है पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आए दिन तस्करों का भंडाफोड़ कर रही है ताजा मामले में शिमला पुलिस ने रोडू में एक महिला से 1 किलो 644 ग्राम चरस पकड़ी है पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रोडू पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला नशे की तस्करी कर रही है और लोगों को चरस भी भेजती है पुलिस ने जब 46 वर्षीय महिला के घर पर दबिश दी तो उसके पास से 1 किलो 644 ग्राम चरस बरामद हुई यह महिला चरस कहां से लाती है पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके साथ और कौन लोग शामिल हैं गौरतलब है कि पुलिस आए दिन नशेड़ी को पकड़ रही है और चीन के आधार पर भी पुलिस ने कई तस्करों से दिल्ली से भी दबोचा है पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है इस संबंध में जानकारी देते हुए एचपी शिमला डॉ मोनिका ने बताया कि पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है और न चिड़िया को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि करोड़ों में एक महिला से 1 किलो 644 ग्राम चरस बरामद की है पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उसका किसी गिरोह के साथ संबंध तो नहीं है पुलिस मामले में जांच कर रही हैं
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा