शिमला। उपमंडल रोडू में रविवार को हुए एक महिला की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है अब आरोपी ने जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार
आरोपी अभिषेक पुत्र भरत सिंह गाँव मलखून डाकघर कुई तै रोहडू ने अपने घर के साथ लगते जंगल(मलखून टीर )में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सोमवार सुबह जब भी लोगों ने जंगल में फंदे से लटके हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा कि यह तो आरोपी अभिषेक है जिसन रविवार को ने भाभी की हत्या कर दी थी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि रविवार को रोहड़ू में आरोपी अभिषेक ने तेज़ धार हथियार (गंडासा)से प्रिया पत्नी मुकेश गाँव मलखून उम्र लगभग 28/30 के सिर पर वार किया।जिससे प्रिया की मौक़ा पर मौत हो गई थी। आरोपी अभिषेक मौक़ा पर से फ़रार हो गया था । वारदात के बाद लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि आरोपी अपने रिश्तेदार में भाभी पर जानलेवा हमला किया है जिससे उसकी महिला की मौत हो गई

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*