शिमला।शिमला शहर से एक बार फिर नाबालिक बच्चों के लापता होने का सिलसिला शुरू हो गया है बीते साल भी शहर से कई बच्चे लापता हुए थे जो बाद में पश्चिम बंगाल व हरियाणा से मिले थे ताजा मामले में
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपनगर कसुम्पटी से 2 नाबालिग लड़कियां लापता हो गई हैं। परिजनों ने दोनों लड़कियों के अपहरण का अंदेशा जताया गया है। एक आर्मी अफसर की बेटी है तो दूसरी हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कार्यरत अधिकारी की पुत्री है। परिजनों ने इसे लेकर छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज करवा दिया है।
पुलिस ने IPC की धारा 363 के तहत मामला दर्ज करके लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कसुम्पटी से दो नाबालिग लड़कियां जिसमें एक 15 साल बाद 16 साल शुक्रवार को अपने घर से जिला मण्डी के सुंदर नगर जाने के लिए बस में बैठी थी।।लेकिन वह सुंदर नगर नही पहुंची। परिजनों ने सभी रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो छोटा शिमला थाना बेटी की गुमशुदगी कि शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार