शिमला।राजधानी शिमला में शरारती तत्वो का आतंक बढ़ता जा रहा है आए दिन पर्यटक पुलिस वालों के साथ उलझ रहे हैं पुलिस उन्हें कोरोना नियमों का पालन करने को कहती है तो पर्यटक उलझ पड़ते हैं ताजा मामले में बीती रात ढली टनल पर एक पर्यटक को जब पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह पर्यटक पुलिस पर उलझ गया और हाथापाई करने लगा इसी दौरान वहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे भी हो गए इस दौरान पर्यटक ने एक पुलिस एएसआई के साथ मारपीट की। एक पर्यटक ने पुलिस एएसआई पर थप्पड़ भी मार दिया।
बताया जा रहा है कि पर्यटक नशे में था
पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं गौरतलब है कि इससे रिज मैदान पर भी पर्यटक पुलिस के साथ उलझ चुके हैं हालांकि पुलिस शांति से पेश आती है बावजूद इसके रेट बदतमीजी करने पर उतारू हो जाते हैं ।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*