शिमला।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आम लोगों को कोरोना के नियमों का पूरा पालन करना चाहिए ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक महज वे ही बंदिशें लगाई है कि जिससे किसी का काम प्रभावित न हो । विकासात्मक प्रोजेक्ट चलते रहे , इससे लोगों की लोगों की रोजी रोटी भी चलती रहेगी। इसका पूरा ध्यान रखा गया है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बंदिशें लगाई है । मुख्यमंत्री ने कहा कि13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ले गया । इसमें सभी से वास्तविक स्थिति पर रिपोर्ट ली जाएगी। इसके बाद ही तय होगा कि कहां-कहां क्या और नई बंदिशे लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण की ये दर पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है। एक समय 400 ही केस थे, लेकिन अब 4 हजा र ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसलिए कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। यदि लोग सहयोग नहीं करेंगे तो ऐसी पाबंदी और बंदी से लगानी पड़ेगी। इसका नुकसान लोगों को हो सकता है।इसलिए उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि नियमों का पूरी तरह से पालन करें ताकि लोगों की रोजी रोटी और उनकी जान दोनों को बचाया जा सके । यदि नौबत जान बचाने की आएगी तो सरकार को जनता की जान को ही प्राथमिकता देनी होती है।
हिमाचल में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले मुख्यमंत्री ने जताई चिंता ,सख्ती करने के दिए संकेत

More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन