शिमला।कांग्रेस पार्टी ने आज अपना 137वां स्थापना दिवस मनाया।कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।राठौर ने कहा कि देश की आजादी और नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की अहम भूमिका रही है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी देश में विपक्ष की भूमिका में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है क्योंकि आज जो लोगों सता में है वह देश की एकता अखंडता को तोड़ कर देश को विभाजित करने का काम कर रहे हैं।कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से मजबूत हो रही है आने वाले समय मे पार्टी फिर से सत्ता में काबिज होकर देश के विकास को आगे बढ़ाएगी।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*