शिमला। जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही है वैसे ही जिले में आगजनी का सिलसिला शुरू हो गया है आए दिन जिले में आगजनी घटनाएं सामने आ रही है जिसमें काफी नुकसान हो रहा है ताजा मामले में राजधानी के उपनगर टुटू में एक जनरल स्टोर दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है जिसमें कोई जानी नुकसान तो नहीं है लेकिन दुकान में काफी नुकसान हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार

सोमवार सुबह करीब 5-15 बजे प्रातः राजू जनरल स्टोर टुटू में आग लगी जिसकी सूचना मिलने पर बालूगंज से फायर टैंडर मौका के लिए रवाना हुआ।एक फायर टैंडर माल रोड शिमला से भी मौका के लिए गया। करीब आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।माली नुकसान का आंकलन संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है आग के कारणों का भी अभी पता नहीं लग पाया है गौरतलब है कि शनिवार को भी सीएम आवास के समीप एक फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई थी जिस में भी लगभग तीन लाख तक का नुकसान हुआ था और अब टुटू में आग लगने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि टुटू में आज सुबह एक जनरल स्टोर दुकान में आग लग गई थी अग्निशमन विभाग ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया अन्यथा साथ ही अन्य दुकानों को भी नुकसन पहुंच सकता था उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाना शुरू किया और जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार