शिमला । सहकारिता मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार,सुरेश भरद्वाज ने बुधवार को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) शिमला द्वारा प्रायोजित प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए “क्षेत्रीय सहकारिता पुरस्कार-2021 वितरण समारोह” के लिए “समिति हॉल”, सचिवालय शिमला कार्यक्रम का आगाज किया। मंत्री ने सहकारिता क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रही राज्य की चयनित प्राथमिक सहकारी समिति “दी शिखर हथकरघ व हस्तशिल्प बुनकर सहकारी सभा सीमित, ब्रो, डाकखाना रामपुर” व “दी पठियार कृषि सहकारी सभा सीमित, तहसील नगरोठा बंगवा, जिला कांगड़ा” को “सहकारी उत्कृष्टता पुरस्कार” तथा “दी भुटि बुनकर सहकारी सभा सीमित, भुन्तर, कुल्लु” तथा “दी धार छटोत्रयां कृषि सहकारी सभा सीमित, तहसील जयसिंहपुर, जिला कांगडा” को “सहकारी मैरिट” पुरस्कारों से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरूप के रूप में समितियों को चैक राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिन्हें पुरस्कार समितियों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त किया गया। पुरस्कार समारोह में एनसीडीसी से राकेश वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक, सचिव, सहकारिता श्री अक्षय सूद (IAS), पंजीयक, सहकारी सभायें,
रजेश शर्मा (IAS), प्रबंध निदेशक, सरवन मान्टा हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक, अतिरिक्त पंजीयक रमेश माल्टा अनिल चौहान संयुक्त पंजीयक रजनीश कुमार तथा सहकारिता के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की व अन्य अतिथिगण भी उपस्थिति रही।
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत