शिमला। जिला शिमला के उप मंडल के पब्बर नदी में एक महिला व बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उसके बाद ही पता लगाया जा सकेगा किन की मौत कैसे हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद पब्बर नदी में 2 शब्द आते हुए जब लोगों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी रोडू पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने
पब्बर नदी में से एक महिला व सात वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया है। डी एस पी रोहडू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पब्बर नदी से एक महिला और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है यह कौन है और कहां से है इसकी जांच की जा रही है उनका कहना था कि मृतकों की पहचान कर ली गई है जिसमें
पब्बर नदी से बरामद महिला की पहचान जुब्बल निवासी 28 वर्षीय नीतू पत्नी गुड्डू व छह वर्षीय कार्तिक के रूप में हुई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह नदी में कैसे गिरे
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत