September 20, 2025

ऑनलाइन ठगी का आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार

शिमला।प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में पुलिस भी सतर्क होती जा रही है जहां से बटाए लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं वही शिमला पुलिस सबूतों के आधार पर ठगों को पकड़ रहे हैं ताजा मामले में शिमला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है

अाॅनलाइन ठगी के एक मामले में शिमला के साइबर सेल काे बड़ी सफलता मिली है। अाॅनलाइन ठगी करने वाले शातिर काे मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक मामला राकेश कुमार पुत्र बाबू राम निवासी सतलई, तहसील जुन्गा जिला शिमला की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसने फोटो डिवेलपर मशीन खरीदने के लिए इंटरनेट पर एक नंबर सर्च किया। इसी नंबर पर कॉल किया गया। मशीन की कीमत चार लाख रुपए थी। इसके लिए 1 लाख 80 हजार रुपए अग्रिम (ऑनलाइन ट्रांसफर) के रूप में दिए गए और शेष राशि डिलीवरी के बाद देने का निर्णय लिया गया। जब कई दिनों के बाद भी उक्त मशीन दिए गए पते पर नहीं मिली तो शिकायतकर्ता ने फिर उसी नंबर पर फोन किया तो शातिर ने शेष राशि की मांग की। इसके बाद शिकायतकर्ता को अहसास हुआ कि शातिर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर विभाग ने शातिर काे ट्रेस किया अाैर पलवा सिटी, डोमिवली मुंबई के मझगांव निवासी नियाज पुत्र दबयिन बकरूद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि अाखिर शातिर ने कितने लाेगाें के साथ ठगी की है। जल्द ही अाराेपी काे शिमला लाकर काेर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी डॉ मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर विभाग ने  ट्रेस किया  ओर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

About Author