शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज से नॉन बोर्ड यानी छठी और सातवीं कक्षा के परीक्षा शुरू हो गई है यह परीक्षा 2 साल के बाद आयोजित की गई है बीते साल कोरोना संकट होने के कारण छठी और सातवीं कक्षा के परीक्षा नहीं हो पाई थी इस साल कोरोना के मामले कम होने कारण स्कूल भी खुल गए
और परीक्षाएं भी शुरू हो गई है लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को कोरोना संकट से बचाने के लिए बच्चों में संक्रमण ना फैले इसको लेकर प्रबंध किए गए हैं संजौली स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मोनिका रानी ने बताया कि आज से छठी और सातवीं की परीक्षा भी शुरू हो गई है ऐसे में कोरोना नियमों के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बच्चों की मास्क प्रॉपर लगवाए जा रहे हैं सेनेटाइजर किया जा रहा है सामाजिक दूरी भी बनाई रखी जा रही है जिससे बच्चों में संक्रमण ना फैले इसके लिए व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि छठी और सातवीं में 50-50 बच्चे हैं जो परीक्षा देने आए हैं और उन्हें कोरोना नियमों की भी जानकारी दी गई है उन्होंने कहा कि बच्चों में बड़ा उत्साह है कि वह अपने स्कूल में परीक्षा दे रहे हैं
गौरतलब है कि शीतकालीन जिलों में पहली-दूसरी, चौथी और छठी-सातवीं के विद्यार्थियों की स्कूलों में परीक्षा हुईं । इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे। असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू हुई । विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए गए
परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे। परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा। 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे। फरवरी 2022 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं को लिया जाएगा।
डेटशीट
दिनांक कक्षा पहली दूसरी चौथी
17 दिसंबर अंग्रेजी हिंदी अंग्रेजी
18 दिसंबर गणित अंग्रेजी हिंदी
20 दिसंबर हिंदी गणित पर्यावरण
21 दिसंबर – – गणित
डेटशीट छठी कक्षा सातवीं कक्षा
17 दिसंबर सोशल साइंस साइंस
18 दिसंबर अंग्रेजी सोशल साइंस
20 दिसंबर ड्राइंग अंग्रेजी
21 दिसंबर संस्कृत ड्राइंग
22 दिसंबर साइंस हिंदी
23 दिसंबर योग/संस्कृति संस्कृत
24 दिसंबर हिंदी योग/संस्कृति
27 दिसंबर गणित गणित
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार