January 28, 2026

सायरी का ऐतिहासिक मेला सम्पन्न

Featured Video Play Icon
शिमला। जिला सोलन के सायरी गांव में माँ मंसा का मेला बड़ी धूम,धाम से मनाया गया। रविवार को मेले।के समापन के अवसर पर सायरी पंचयात की प्रधान अंजू राठौर ने  बतौर मुख्यातिथि शिरकत की उन्होंने मेले।की महत्व को बताया और कहा ये
ऐतिहासिक मेला है और हमे मेले के महत्व को बनाए रखना है।उन्होंने कहा कि उन्हें इस मेले में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । मेले में दूर ,दूर से लोग मेला देखने पहुंचे थे। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे वही खेल का आयोजन भी किया गया था जिसका लोगो मे लुत्फ उठाया

About Author