January 15, 2025

डैंटल कॉलेज के 11 स्टूडैंटस व नर्सिंग की 5 छात्राएं आई कोरोना पॉजिटिव

शिमला :हिमाचल में कोरोना संक्रमण थम।नही रहा है।  अब स्टूडैंटस भी कोरोना पॉजिटिव आ रहे है। शिमला के डैंटल कॉलेज में 11 स्टूडैंटस व नर्सिंग कॉलेज आई.जी.एम.सी. की 5 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आई है। कॉलेजों में स्टूडैंटस के पॉजिटिव आने से हडक़ंप मच गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोराना से 3 लोगों की मौतें हुई है। इनमें कांगड़ा में 70 साल के व्यक्ति, कांगड़ा में 72 साल के व्यक्ति व ऊनामें 76 साल की महिला की मौत हुई है। वहीं कोरोना के 116 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 5, चंबा 1, हमीरपुर 15, कांगड़ा 28, किन्नौर 1, कुल्लु 1, मंडी 5, शिमला 43, सोलन 9 व ऊना के 8 मरीज शामिल है। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 226705 पहुंच गया है। वर्तमान में 931 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 221936 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। एक दिन के अंदर 47 मरीज स्वस्थ हुए है। प्रदेश में अभी तक कुल 3832477 लोगों के टैस्ट किए जा चुके है, जिसमें से 3605766 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3821 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 6726 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 6618 सैंपलो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 6 की रिपोर्ट आना बाकी है।

About Author