October 18, 2024

राजधानी के स्कूलों में टर्म वन की वार्षिक परीक्षा में छात्र छात्राओं ने दिखाया उत्साह

 

शिमला, : कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से स्कूलों में टर्म वन की वार्षिक परीक्षाए ऑनलाइन माध्यम से करवाई जा रही थी। मगर इस साल टर्म वन की वार्षिक परीक्षा ऑफ लाइन के माध्य से करवाई जा रही है। राजधानी के स्कूलों में पहले दिन टर्म वन की परीक्षाए देने आए छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देने को मिला। शिमला के पोर्टमोर, लालपानी, संजौली, छोटा शिमला, विकास नगर, बालुगंज, शोघी, ढली आदि कई स्कूलों में परीक्षा देने आए छात्र काफी उत्साहित दिखे।

 

क्योंकि ऑफ लाइन परीक्षाए देना व ऑन लाइन परीक्षा देना काफी अलग है। ऑफ लाइन परीक्षा देने के बाद सभी छात्र छात्राओं ने अपने मित्रों व शिक्षकों से परीक्षा में पूछे के कुछ कठिन सवालों के बारे में बातचीत की और उसका उचित निवारण किया। जबकि ऑन लाइन परीक्षा में इस तरह की कोई सुविधा नहीं होती थी। वहीं शिक्षकों भी टर्म वन की परीक्षा के बाद छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उत्साहित दिखे। शिक्षकों ने भी छात्रों से परीक्षा के बारे में पूछा व जरूरी दिशा निर्देश दिए। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों के मध्यनजर  पहली बार ऑफ  लाइन  के साथ साथ बोर्ड में पहली बार टर्म वन की वार्षिक परीक्षा देने वाले जमा दो, 11वीं और नवम कक्षा के विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जमा दो कक्षा के 102 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रात: कालीन सत्र में जमा दो की परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। इस दौरान विद्यालय में ठंड की स्थिति को देखते हुए विशेष तौर पर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र में गैस हीटर का प्रबंध किया गया था तथा सभी परीक्षार्थियों ने कोविड.19 कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उक्त परीक्षा में भाग लिया। इसी प्रकार सांयकालीन सत्र में जमा एक तथा नवीं कक्षा की परीक्षा में भी विद्यार्थियों की भागीदारी शत प्रतिशत रही। अंग्रेजी के प्रवक्ता लायक राम शर्मा ने बताया की प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा कम किए गए सिलेबस के आधार पर ही था। हालांकि शाम के सत्र में कक्षा ग्यारहवीं के भौतिकी विषय में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र में कुछ त्रुटियों नजर आई। जमा दो की छात्रा भूमिका और ईशा बंसल ने बताया कि अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र बहुत ही आसान था।

About Author