शिमला। राजधानी के उपनगर संजौली में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कमप मच गया है। आग इंजन घर के समीप एक मकान में लगी ।सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले उपनगर सँजोली के इंजन घर के समीप सांगटी में नम्बरदार के मकान में अचानक आग लग गयी।
अनिल शर्मा के घर में पड़ोसियों ने इसके घर से धुआं निकलता हुआ देखा उसके बाद आस- पास रह रहे लोगोँ ने अनिल शर्मा को फोन कर बतलाया कि आप के घर से धुआं निकल रहा है
अनिल ने बताया कि वह सवेरे ही चंडीगढ़ के लिए निकल गए थे उसके बाद लोगोँ ने फायर स्टेशन को सूचना दी। मौके मेंअग्नि शमन के कर्मी आये और आग पर समय करीब 11-30 बजे काबू पा लिया ।अनिल शर्मा अपने इस मकान में खुद रहते है आग से ऊपर वाली मंजिल में सोफे कुर्सियां बेड आदि जल चुके है। इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नही हुआ है नुकसान के जायजा का अभी तक पता नही लगा है
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत