शिमला।राजधानी में चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो गए है कि अब वह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से भी नही डरते है और सरकारी संम्पति को चोरी कर लोगो को परेशानी में डाल रहे है।
ताजा मामले में राजधानी में लिफ्ट की तार चोरों द्वारा चुरा ले जाने का मामला सामने आया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
शिमला की एकमात्र सार्वजनिक लिफ्ट जहाँ से सबसे अधिक लोग माल रोड के लिए आते है देर रात शांतिरो ने लिफ्ट की वायर काट दी जिसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है रात 10 बजे लिफ्ट बंद हो जाती है जिसके बाद शांतिरो ने इस काम को अंजाम दिया
इससे आम लोगों और सेलानियों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकि लोगों को इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी ज़ब लिफ्ट पहुंच रहें है तब पता चल रहा है लिफ्ट बंद है जिसकी वजह से लोगों को वापिस लौटना पड़ रहा है |
लिफ्ट के सुपरवाइजर पृथ्वी चौहान ने बताया जल्द ही लिफ्ट सुचारु रूप से चलने वाली है काम चला है लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए कोशिश रहेगी जल्दी लिफ्ट चालू हो, उन्होंने कहा ऐसा पहली बार हुआ है ज़ब इस तरह की हरकत हुई है इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ ||
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत