शिमला। आईजीएमसी कैंसर अस्पताल के समीप निजी संस्था द्वारा चलाए जा रहे रहे लंगर में आप लोगों का पीने के लिए साफ पानी मिल रहा है गुरु नानक के घर लंगर में लोगों के लिए एक्वागार्ड लगाया गया है जिससे लंगर में आने वाले लोगों को साफ स्वच्छ पानी पीने को मिल सके यही नहीं संस्था का दावा है कि वह लोगों के लिए मिनरल वाटर भी रखते हैं यदि किसी ने साफ पानी की बोतल लेनी हो तो वह भी उसे दी जाती है और वह अपने मरीज होते ईमानदार के लिए खाना के साथ पानी भी ले जाते हैं इस संबंध में जब नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लंगर में सैकड़ों लोग प्रतिदिन खाना खाने आते हैं ऐसे में उनके स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो इसके लिए भी विशेष ध्यान रखा जाता है उनका कहना था कि लंगर में आने वाले मरीजों तीमारदारों को पानी के लिए न भटकना पड़े इसके लिए भी व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि लंगर में वाटर एक्वा गार्ड लगाया गया है जिससे कि साफ पानी पीने को मिलता रहे हैं उनका कहना था कि जो लोग पानी की बोतल नहीं लाते हैं और खाना के साथ पानी ले जाना चाहते हैं उन्हें पानी बंद बोतल भी उपलब्ध करवाया जाता है उन्होंने कहा कि अस्पताल में लोग दूरदराज से इलाज के लिए आते हैं ऐसे में उन्हें निशुल्क लंगर में दिया जाता है साथ में पानी की भी स्वच्छ व्यवस्था है उनका कहना था कि जो कैंसर मरीज रहना चाहते हैं उनके लिए भी निशुल्क व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग भरपेट खाना भी खाते हैं और जरूरतमंद वहां रहते भी है
आईजीएमसी के समीप चल रहे लंगर में लोगो को मिलेगा साफ एक्वागार्ड का पानी , नोफल संस्था लोगों को उपलब्ध करवा रही सफ पीने का पानी

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
एचपीयू की वेबसाइट हैक ,