शिमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर समाज सेविका सुमन सूद, जरयाल रीता सेक्टू, रीना भारद्वाज और तरुण सूद कैथू जेल गए और सहायक अधीक्षक जेलर ओम प्रकाश से मिलकर कैदी के बारे में चर्चा की इस दौरान उन्होंने यह भी जाना यह कह दी किस तरह का अपना दिन बिताते हैं क्या कार्य करते हैं और जेल प्रशासन उन्हें सुधारने के लिए क्या प्रयास कर रहा है।

इस बारे में सहायक जेल अधीक्षक ने विस्तार से बताया । उन्हें बताया गया कि कैदियों के साथ किस तरह व्यवहार कर उन्हें सही रास्ते पर लाया जाता है । इसके बाद समजिक कार्यकर्ताओं ने
एक्वागार्ड दान किया वह फल बाटे बाद में चारों सामाजिक कार्यकर्ता फल और एक्वागार्ड दान करते देखे गए।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*