शिमला। भारत बन्द का असर एचआरटीसी बसों पर पड़ा है। हिमाचल से बाहरी राज्य को जाने वाली बसे परवाणू में। रोक ली गयी है। आगे पंजाब में टोल बेरियर बन्द होने के कारण हिमाचल की बसे आगे नही जा सकी।
सुबह एचआरटीसी ने दिल्ली ,चंडीगढ़ , हरियाणा व अन्य जगह 120 से 130 बस सेवा भेजी थी लेकिन परवाणू में ही रोकनी पड़ी।क्यो की आगे टोल प्लाजा बन्द था जिसके कारण बस आगे नही जा सकी।
गोरतलब है कि आज सोमबार को भारत बन्द का ऐलान किया था।इसी कड़ी में किसान सभा व अन्य संगठन ने भारत बन्द का समर्थन किया ओर पंजाब में टोल प्लाजा बन्द कर दिया गया।
एचआरटीसी की बस तो शिमला से गयी लेकिन परवाणू मे ही रोकनी पड़ी। निगम ने अपनी बस वापिस बुला ली है
इस सम्बंध में एचआरटीसी के जीएम पंकज सिंघल ने बताया कि निगम का बस रोकने का कोई प्लान नही था।सुबह यहाँ से सभी बस अपनी रूट पर गई थी लेकिन पंजाब में टोल प्लाजा बन्द होने के कारण बस परवाणू में ही रोकनी पड़ी
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
एचपीयू की वेबसाइट हैक ,