November 21, 2024

शिमला  में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम में पहुँचे पीयूष गोयल।

Featured Video Play Icon
शिमला:  शिमला पहुँचे वाणिज्य और उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने शिमला में  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न  योजना के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद स्थापित किया साथ ही मुफ्त राशन के बैग भी वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सहित अन्य नेता व अफ़सर मौजूद रहे।
,,वाणिज्य और उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कोरोना काल मे मोदी सरकार ने भारत के ग़रीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मुहैया करवाया। हिमाचल प्रदेश भी इस दिशा में आगे बढ़ा है। कठिन भूगौलिक परिस्थितियों के बाबजूद कोरोना काल में हिमाचल के लोगों को राशन पहुंचाया  गया। पीयूष गोयल ने कोरोना की पहली डोज़ देने के मामले में   देश भर में पहला स्थान हासिल करने पर सरकार को बधाई दी और नवंबर तक दूसरी डोज़ में भी पहला स्थान हासिल करने की उम्मीद ज़ाहिर की।

About Author

You may have missed