
ऊना:ऊना जिले के पुलिस थाना गगरेट के तहत होशियारपुर मार्ग के चेक पोस्ट से 150 मीटर पीछे आशा देवी में बाइक पर सवार तीन पुलिस कर्मियों को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग 10:30 बजे तीनों जवान एक बाइक पर सवार होकर आशादेवी स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को कुचल दिया। तीनों सिविल ड्रेस में थे, लेकिन उनके आईकार्ड से उनकी पहचान की गई।
कार्ड से पहचान मनोज कुमार, शुभम व विशाल के रूप में हुई है और तीनों चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे। यह तीनों अभी दो दिन पहले ही ऊना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात किए गए थे ।
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए जाएंगे। तीनों जवान जिला हमीरपुर के बताए जा रहे हैं। इनमें से दो भोरंज ओर एक बड़सर को रहने वाले हैं। डीएसपी मनोज जंबाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत