
शिमला।जिले में आत्महत्या के मामले थम नही रहे है। आये दिन जिले में आत्महत्या का मामला सामने आ रहे है। ताजा मामले में थाना बालूगंज के तहत समरहिल में एक 19 साल के युवक ने अपने कमरे में पर्दे से खिड़की में।पर्दे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने सूचना मिलते ही।मामले की जांच शुरू कर दी है।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समरहिल मे एक लडका संतोष कुमार पुत्र धनीराम गांव भारदल डाकघर बलार तहसील आनी जिला कुल्लू उम्र 19 साल जो लोअर सांगटी समरहिल कंवर निवास में रहता था ने बीती रात खिड़की का पर्दा निकालकर कमरे में फंदा लगा लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जांच शुरू की ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार