शिमला। अपने सेवाभाव के लिए शिमला व देश भर में विख्यात बेला बॉबी यानी सरबजीत सिंह के जिस लंगर से रोजाना हजारों मरीजों व उनके तीमारदारों का पेट भरता था, उसे igmc प्रशासन ने अवैध बताकर हटवा दिया। शनिवार को कैंसर अस्पताल के समीप चल रहे लंगर को प्रशासन ने पुलिस की मदद से हटवा दिया।
आईजीएमसी में शनिवार दोपहर बाद कैंसर अस्पताल के समीप चल रहे लंगर में विवाद खड़ा हो गया। आईजीएमसी प्रशासन ने लंगर लगाने वाली जगह को अवैध बता कर खाली करवा लिया। यही नही प्रशासन ने जब जांच की तो सामने आया कि वहाँ लगे बिजली पानी के कनेक्शन अवैध चल रहे है।।
इसी पर कार्रवाई करते हुए आईजीएमसी प्रशासन ने शानिवार दोपहर अपने सुरक्षा कर्मियों को भेज खाली कराने को कहा इसी दौरान वहां धक्का मुक्की भी हो गयी । सूचना मिलते नही क्यूआरटी ने मोर्चा संभाला ओर शांत करवाया।।
आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज के नेतृत्व में अस्पताल प्रशासन मोके पर पहुंचा ओर निजी संस्था से जब पूछा कि आपके पास कोई कागज है अस्पाल की संपत्ति पर लंगर लगाने की तो संस्था में काम कर करने वालो ने संतोष जनक जवाब नही दिया । एमएस ने जब पूछा कि बिजली पानी का मीटर कहा है तो उसका भी जवाब नही दिया।
एमएस ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि वह मीटर चेक करे और यदि अवैध है तो तुरन्त काट दे।
गोरतलब है कि कैंसर अस्पताल के समीप एक निजी संस्था पिछले 6 सालों से लंगर लगा रही है जिसमे।मरीजों , तीमारदारों को निशुल्क खाना दिया जाता रहा है।
जनवरी में भी यह मुद्दा उठा था तब लंगर चलाने वाले सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा था कि 31 मार्च 2021 को यह लंगर छोड़ कर चले जाएंगे।
लेकिन अभी भी लंगर जारी है।
इस पर आईजीएमसी के एम एस डॉक्टर जनक राज ने बताया आईजीएमसी की संपत्ति पर अवैध कब्जा था जिसे हटाया गया है। उनका कहना था कि अस्पताल।मरीजो के लिए है मरीजो को सुबिधा मिलनी चाहिए
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार