November 22, 2024

कंपनी में आउट सोर्स व कांन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मियों को मिलेगा मेडिकल बिलो में लाभ

Featured Video Play Icon
शिमला।क्षेत्रीय बोर्ड निगम बीमा की कल बैठक सम्पन्न हुई है, इस बैठक में जो लोग फैक्ट्री के अंदर काम करते हैं और जिनका एंप्लाइज फंड कटता है वह इस निगम के साथ जुड़े होते हैं अगर कोई बीमार हो जाता है उसको भी मदद  मिलती है, परिवहन एवं उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि सरकार ने  बीमार होने पर अगर किसी व्यक्ति का बिल बनता है तो  उसको ऐसा लगता है कि उसका खर्चा ज्यादा हुआ और कब मिल रहा  है तो ऐसे में उसके लिए हमने ट्रिब्यूनल के गठन की बात कही है और हिमाचल प्रदेश के अंदर जो कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट के ऊपर हैं या जो आउट सोर्स के ऊपर काम करते है  वह सारे के सारे लोग इस क्षेत्रीय बोर्ड निगम बीमा के साथ जुड़े ताकि उन लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि पिछले कल उन्होंने हिमाचल प्रदेश में स्थिति को लेकर रिव्यू किया है साथ  ही साथ प्रदेश के बहुत से अस्पतालों को निगम के अस्पताल के साथ जोड़ रहे है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
परिवहन एवं उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा को कांग्रेस के विनाश का कारण बताया उन्होने कहा कांग्रेस इतने जन सेलाब को देखते हुए हड़बड़ा गयी है लोगो का असीम प्रेम मिल रहा है, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल आए है और लोग भारी संख्या में उनको शुभकामनाये देने पहुंच रहे है, आने वाले चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा ||

About Author

You may have missed