शिमला:राज्य सरकार ने अनिल खाची को मुख्य सचिव के पद से हटाकर उनको हिमाचल के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनात। किया गया है।
1986 बैच के आईएएस अनिल खाची को जयराम सरकार ने
दिसंबर 2019 में मुख्य सचिव नियुक्त किया था। अनिल खाची ईमानदार और काबिल अधिकारी माने जाते हैं। सरकार ने अब उनको मुख्य निर्वाचन आयुक्त लगाया है।
इसके साथ ही 1987 बैच के आईएएस अधिकारी राम सुभाग सिंह को मुख्य सचिव लगाया गया है। राम सुभाग सिंह अभी तक अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे। दोनों की नियुक्ति को लेकर इसको अधिसूचना जारी कर दी गई है।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*