शिमला : आरएम का तबादला करने से नाराज एचआरटीसी कर्मचारियों ने फिलहाल हड़ताल स्थगित कर दी है। परिवहन मंत्री ने 26 जुलाई को ऊना में बैठक बुलाई है। इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल रोकने का फैसला किया है। हालांकि शनिवार दिन को कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखी। इससे चंडीगढ़, दिल्ली, धर्मशाला रूटों पर कोई बस नहीं चली। शिमला शहर में भी एचआरटीसी बस नहीं चलीं। शिमला जिला में भी एचआरटीसी बस सेवा पूरी तरह ठप रहीं।
बता दें कि हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने आरएम का तबादला रद्द करने पर पूरे प्रदेश में बसों का संचालन बंद करने का एलान किया था। वहीं हमीरपुर में भी एचआरटीसी कर्मचारियों ने प्राइवेट बसों को बस अड्डे के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया। संयुक्त समन्वय समिति लोकल यूनिट के सचिव देवीचंद शर्मा और ड्राइवर यूनियन के चेयरमैन मान सिंह ने कहा है कि कर्मचारियों की मांग है कि आरएम नेगी का तबादला रद्द किया जाए। उधर परिवहन मंत्री से बातचीत का न्यौता मिलने के बाद अब कर्मचारी काम पर लौटेंगे, इससे बस सेवाएं नियमित हो जाएंगी।
More Stories
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़े का उदघाटन
विमल नेगी मामले में CBI ने ASI पंकज को किया गिरफ्तार,
शिमला मे भारी बारिश से दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत