November 12, 2025

हिमाचल में 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादले 

शिमला हिमाचल में एक बार फिर  पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं हिमाचल सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं
 सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर इनकी ट्रांसफर की है। इसे लेकर मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए है।
साल 2011 बैच के आईपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी को प्रमोशन के बाद डीआईजी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सीआईडी शिमला लगाया है। साल 2012 बैच के रोहित मालपानी को एसपी साइबर क्राइम शिमला नियुक्त किया है।
साल 2014 बैच के डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को कमांडेंट थर्ड रिजर्व बटालियन, पंडोह मंडी और साल 2015 बैच के पदम चंद को कमांडेंट पहली जुंगा शिमला लगाया है।

About Author