भावानगर। जिला किन्नौर के भावानगर में एक दुर्घटना में कार सवार पति-पत्नी सतलुज में डूब गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक मारूति कार नंबर-एचपीयू 26के5000 भावानगर के पास अचानक सतुलज में गिर गई। दुर्घटना के वक्त कार में दो लोग मौजूद थे।
तहसीलदार निचार के अनुसार कार सतलुज में गिरते ही कार में सवार लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास शुरू किए लेकिन तेज रफ्तार सतलुज में फिलहाल पति-पत्नी को कोई सुराग नही लग सका है। मौके पर बचाव कार्य जारी है। कार का भी अभी तक कोई पता नही चल पाया है सीआईएसएफ सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पति-पत्नी और कार को ढूंढने के प्रयास जारी है।
कार में सवार लोगों की पहचान पदम सिंह पुत्र कालीचरण और उनकी पत्नी योगिता देवी के रूप में हुई है। ये किन्नौर के सुंगरा गांव के रहने वाले हैं। इन दोनों को ढूंढने के लिए पुलिस बल व स्थानीय लोग सतलुज में लगातार तलाश कर रहे हैं।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार