धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा पुलिस ने अवैध खनन पर चालान काटकर मामले को न्यायालय भेज दिया है। वहीं अलग-अलग थानों के तहत किए चालान में 24 घंटे में 33600 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जंग जारी रखी हुई है, वहींं कानून की अवहेलना न हो इसके लिए पुलिस सतर्क है और नाके लगाने के साथ-साथ पट्रोलिंग भी कर रही है।
पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम, अवैध खनन अधिनियम व धूमपान निषेध अधिनियम की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके 33600 रुपये जुर्माना 24 घंटे में वसूल किया है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि कोविड-19 के दौरान नियमों व कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है। यातायात नियमों की अवहेलना, अवैध खनन व नशे के कारोबारियों पर पुलिस नुकेल कस रही है।
More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट
रोहडू में कार खाई में गिरी, दो की मौत