पुलिस को चकमा दे कर फरार होने वाला 302 के तहत है मुलजिम तारा देवी के जंगलों में पकड़ा गया
शिमला।
जिला पुलिस को शुक्रवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली है ।बुधवार सुबह तवी मोड़ पर पुलिस को चकमा दे कर भागने वाला हत्या का आरोपी कैदी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह तारा देवी के जंगल मे पकड़ा गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह तारा देवी के जंगल मे है ।पुलिस ने खोजी कुत्ता के साथ सर्च शुरू किया ओर जंगल मे छिपे कैदी को ढूंढ निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बुधवार को शिमला में हत्या के मामले में आरोपी का पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया था।
आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए लाया पुलिस को चकमा दे कर फरार होने वाला 302 के तहत है मुलजिम तारा देवी के जंगलों में पकड़ा गया
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार