शिमला :मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो हिमाचल में जो पिछले काफी दिनों से लगातार बारिश हुई है उसमें सबसे अधिक बारिश काँगड़ा में हुई है उसके बाद ऊना, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर में बारिश अधिक हुई है, सबसे कम बारिश लाहौल स्पीति और किन्नौर में दर्ज की गयी |अगले 48 घंटे तक मध्य पर्वतीय क्षेत्रो में भारी से अधिक बारिश होने की संभावना है उसके पश्चात बारिश का स्तर जरूर गिर जाएगा लेकिन मानसून अगस्त तक एक्टिव रहने की संभावना है |
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेन्द्र पॉल ने कहा पिछले 24 घंटे में 76 मिलिमीटर बारिश हुई है, जिससे लेंडस्लाइड, बादल फटने, बाढ़ आदि की संभावना बढ़ गयी है, और अगले 48 घंटे तक इसकी संभावना ज्यादा है उसके बाद बारिश कम होंगी लेकिन बंद नहीं होगी अगले महीने फर्स्ट वीक से फिर से मानसून एक्टिव हो जाएगा, जिसके लिए अलग अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किये गए है ||
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार